UP Lok Sabha Chunav 2024: भारत सरकार के कानून न्याय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल आज गुरुवार (29 फरवरी) को एक कार्यक्रम में फिरोजाबाद जिले में आए. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर मुस्लिम की तुस्टीकरण की राजनीति करती है. वहीं उन्होंने कहा कि जिनके घर CBI, ED आ रही है वह लोग एकबार अपने गिरेबान में झांके. बीजेपी सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव के हाथ से विधायक रेत की तरह खिसक रहे हैं और अखलेश-राहुल की जोड़ी पहले ही फ्लॉप हो चुकी है. इतना ही नहीं राहुल गांधी तो अमेठी से चुनाव तक हार गए है.


बीजेपी सांसद से जब पूछा गया कि कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बंगलुरू में कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान को दुश्मन देश समझती है लेकिन कांग्रेस पड़ोसी देश समझता है. इस पर एसपी सिंह बघेल ने कहा के कांग्रेस यही तुष्टिकरण की राजनीति भारत के मुसलमान को वोट लेने का कार्य करती है, प्रो पाकिस्तान की बात करते हैं. इसी तुष्टीकरण ने देश को बर्बाद कर दिया है, ऐसा करके भारत की एकता भाईचारे को खराब करते हैं. पड़ोसी देश जो लगातार हमारे ऊपर हमले करते हैं जिन्होंने आतंकवाद इस देश में फैलाया उसको की तारीफ करते हैं यह अच्छी बात नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मा से निकला हुआ ब्रह्म वाक्य कह दिय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सब का प्रयास. कांग्रेसी पाकिस्तान की हिमायती ना करें हमारा राष्ट्र हित सर्वोपरि है।


वहीं उन्होंने अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा भेजे गए नोटिस पर कहा जिनके घर ईडी आती है सीबीआई आती है उन्हें अपने गिरेबान में झांककर केवल अपने आप को देखना चाहिए फिर सवाल पूछे कि यह ईडी आना गलत है या राजनीतिक है. उन्होंने जब राजनीति शुरू करी थी तब उनकी आर्थिक स्थिति क्या थी पहले खेत कितने थे अब कितने हैं. पहले क्या था अब क्या है, जब उनकी आत्मा उत्तर दे लोगों के पाप ऐसे हैं कि ईडी को उनके पास जाना पड़ रहा है.


सपा विधायक अखिलेश के हाथ से रेत की तरह खिसक रहे हैं


जब बीजेपी नेता से पूछा गया कि अखिलेश यादव कहते हैं कि पीडीए का कुनबा बढ़ रहा है भाजपा को इससे परेशानी है. इस सावल पर उन्होंने कहा कि उनके विधायक हाथ में रेत की तरह खिसक रहे हैं. जिन्होंने 30 साल सोशलिस्ट मूवमेंट को दिया वह छोड़कर जा रहे हैं. विधायक इसलिए नहीं आ रही है कि वह यहां जीत जाएंगे या मंत्री बन जाएंगे. जब पीएम मोदी ने कहा है 2047 तक इस राष्ट्र को विकसित राष्ट्र बनाना है, नंबर एक बनाना है सुप्रीम पावर बनाना है जिस देश में राष्ट्रीय भावना है यह सब राष्ट्र निर्माण के लिए वह विकसित करने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ आ रहे हैं.


अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठबंधन पर साधा निशाना


बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और राहुल गांधी के एक साथ मिलने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह दोनों लड़के एक साथ पहले भी आए थे, 2017 में भी यह साथ आए थे, 50 से कम विधायक आए थे. काठ की हड़ियां एक बार चढ़ती है लेकिन उनकी एक बार भी नहीं. जो राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी से भी हार गई है उनसे कोई भी यूपी में फर्क पड़ने वाला नहीं है.


UP News: 'मैं अभी भी सपा में हूं', अखिलेश यादव के बागी विधायक मनोज पांडे का नरम रुख