Kanpur Crime News: कानपुर में आयोजित भागवत कथा में एक बच्चे की मौत हो गई. इस भागवत कथा के कार्यक्रम में चल रही मां काली और राक्षस के नाटक में  में एक 14 वर्षीय बालक राक्षस की भूमिका निभा रहा था. 11 साल के बालक ने मां कालिकी भूमिका निभाई थी. लेकिन खेल-खेल में राक्षस बने बच्चे ने अपने हांथ में धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि ये एक नाटक था लेकिन खेल-खेल में हथियार दूसरे बच्चे के गले में लग गया और गर्दन काटने से उसकी मौत हो गई. कुछ ही देर में आध्यात्मिक कार्यक्रम में मातम का माहौल हो गया.


 कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के बांभियापुर गांव में देर रात चल रही भागवत कथा में मातम पसर गया. बता दें कि क्षेत्र के लोगों ने भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिसमे क्षेत्र के ही बच्चे नाटक में भूमिका निभा रहे थे. वहीं मां काली और राक्षस के एक नाटक में दो बच्चे मां काली और राक्षस का रोल अदा कर रहे थे. तभी अचानक से राक्षस बने बच्चे ने अपने हांथ में धारदार हथियार से मां काली बने बच्चे पर हमला किया. लेकिन ये हमला सही में हो गया जैसे बच्चे के गले में धारदार हथियार से अटैक हुआ जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. 


हादसे में एक बच्चे की मौत
फिलहाल ये एक हादसा था जिसमे से एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं एडीसीपी विजंदर दुबे ने बताया कि इसमें जिस बच्चे की मौत हुई है. वो सिर्फ एक हादसा था. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आयोजक को स्पष्ट हिदायत दी गई है और इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इस मौत से किसी रंजिश या दुश्मनी के चलते तो नही हुई है. फिलहाल आरोपी बच्चे को बाल सुधार गृह के हवाले कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: खनन निदेशक एस एल पैट्रिक हुए निलंबित, गोपनीयता भंग करने के आरोप में किया गया संस्पेड