Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के संदलपुर में  खराब मौसम और सामने जानवर आने के चलते एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पास के एक बड़े नाले में जा गिरी. नाले में कारे गिरने से कार सवारों में चीख पुकार मच गई. नाले के गहरे होने और उसमे पानी भरे होने के चलते गाड़ी कार सवारों ने कार शीशा तोड़कर बाहर निकलें. शोर शराबा सुनकर आसपास मौजूद लोग उनको बचाने के लिए पहुंचे और रस्सी फेंक बच्चों को नाले से निकला लेकिन गाड़ी में फंसे अन्य 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. 


सिकंदरा थाना क्षेत्र के संदलपुर में कार पलटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने कार में फंसे लोगो को बाहर निकलवाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक कार कुल 8 लोग सवार थे जिनमें 6 लोगों की जान चली गई जबकि दो अन्य लोग घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


क्या बोले डॉक्टर और पुलिस
वहीं हादसे के दौरान अस्पताल ले जाए गए सभी  8 लोगों में 6 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दो बच्चों का घायल अवस्था में इलाज किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे कानपुर देहात अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि ये सभी लोग एक ही कार में सवार थे और इटावा में किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसमें से कुछ लोग कानपुर देहात के डेरापुर के मुर्रा गांवके निवासी थे वो एक कानपुर के शिवराजपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.


हादसे में 6 लोगों की मौत
वही हादसे में 4 बच्चे और 2 वयस्क  थे जिनकी मौत हो गई है जिसमे 17 साल की खुशबू, 16 साल का गोलू  ,12 साल की प्राची, 10 साल का प्रतीक,40 साल के विकास और 45 साल के संजू  की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल दो बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और हादसे में मृत हुई 6 लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से तत्काल राहत देने की बात भी कही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ग्रामीण वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी, वाराणसी 11 फरवरी तक चलाएगी गांव चलो अभियान