Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने  2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अपने प्रचार प्रसार अभियान को तेज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी ने 4 फरवरी से 11 फरवरी तक ग्रामीण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं को अवगत कराने के लिए गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के घर-घर तक पहुंचेंगे और प्रवास भी करेंगे. 9 फरवरी 10 फरवरी 11 फरवरी को काशी क्षेत्र संगठन, जिला मेहनगर में यह अभियान चलाया जाएगा.


काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बातचीत में बताया कि - ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए पार्टी द्वारा एक वृहद स्तर पर अभियान की शुरुआत की गई है. 4 फरवरी से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे और वहां पर केंद्र सरकार पर राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराएंगे. केंद्र सरकार की सभी योजनाएं गरीब किसान व ग्रामीण क्षेत्र के भाइयों - बहनों के लिए पूरी तरह समर्पित है. कार्यकर्ताओं द्वारा 24 घंटे प्रवास के माध्यम से हर घर संपर्क किया जाएगा.


सरकार की योजनाओं का करेंगे प्रचार 


बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड पर नजर आ रही है. इसी क्रम में वाराणसी में 4 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है.मीडिया प्रभारी ने यह भी बताया कि 9 10 और 11 फरवरी को वाराणसी के संगठन,  जिला व महानगर में यह अभियान चलाया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे प्रवास के माध्यम से संपर्क किया जाएगा. गांव चलो अभियान बूथ स्तर पर लोगों से सीधे जुड़ने का माध्यम बनेगा और केंद्र सरकार  व  प्रदेश योजना की योजनाओं के साथ आत्मनिर्भर भारत, विश्व का नेतृत्व करने वाला भारत, चंद्रमा तथा सूर्य को मापने वाला भारत सांस्कृतिक आर्थिक सामरिक समर्थ्यवान भारत के विषयों के साथ जन संवाद किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी तहखाना मामले में आज वाराणसी जिला कोर्ट में होगी अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने दी ये याचिका