कानपुर: देश के युवाओं में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर इंस्टाग्राम पर रील्स तैयार करने के लिए तो इन दिनों अलग-अलग तरीके अपनाने के चक्कर में कुछ लोग हद पार कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं कि एक वीडियो के लिए किसी को हजारों का नुकसान भुगतना पड़ सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले एक वीडियो खासा वायरल हुआ था.


इस वीडियो में एक युवक बिना हेलमेट के बुलेट पर बैठकर फिल्मी गाने पर वीडियो बना रहा था, लेकिन तब युवक ये नहीं जानता था कि सिर्फ 15 सेकेंड की वीडियो के लिए हेलमेट नहीं पहना उसके लिए काफी भारी पड़ने वाला है.


बता दें कि वीडियो में नजर आने वाले युवक का नाम खालिद अहमद है, जिसे कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने 14 हजार रुपये का चालान भेज दिया है. वहीं मामले में खालिद का कहना है कि उन्होंने चालान को भर दिया है और साथ ही ये भी बताया कि ये वीडियो 6-7 महीने पहले का है. बता दें कि ये वीडियो खालिद ने म्यूजिकल ऐप के लिए बनाया था.


बिनी हेलमेट के युवक ने किए बुलेट पर स्टंट


दरअसल वीडियो में खालिद गाने की लिपसिंग करते हुए बुलेट को कानपुर की सड़कों पर लहराते हुए नजर आ रहा है और इसमें पीछे गाना चल रहा है 'मुझे एक ऐसी हाई फाई लुगाई चाहिए.' हैरानी की बात ये है कि बिना हेलमेट के खालिद वीडियो स्टंट करते हुए भी दिखा रहा है. हालांकि खालिद को इस वीडियो के बाद शायद कोई लुगाई तो नहीं मिली पर कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने 14 हजार रुपये का चालान जरूर भेज दिया है.



यूपी पुलिस ने शेयर किया वीडियो


वहीं यूपी पुलिस ने अब लोगों को जागरूक करने के अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा है कि, 'लाइक्स पाने के लिए गाड़ी चलाते समय असावधानी न बरतें, क्योंकि आपकी कहानी हमेशा के लिए खत्म हो सकती है.'


काफी पुराना है ये वीडियो


बता दें कि खालिद का ये वीडियो काफी पुराना है और इस वक्त सोशल मीजिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि खालिद कानपुर जिले के आवास विकास कॉलोनी के पास मस्वानपुर के रहने वाले हैं. वहीं चालान भरने के बाद खालिद ने कहा कि वो ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Bihar News: शादी पर सियासत! साधु यादव ने कहा- कांड करेगा लालू परिवार और बदनाम होगा यादव? हम थूक चाटने वालों में से नहीं


Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब इतने दिन खुलेंगे स्कूल, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने जारी किए ये आदेश