पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी के बाद से लगातार उनके मामा और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के भाई साधु यादव (Sadhu Yadav) भड़के हुए हैं. इस शादी के खिलाफ लगातार मीडिया को वे बयान भी दे रहे हैं. रविवार को एक बार फिर उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. साधु यादव ने कहा कि कांड करेंगे आप और बदनाम होगा यादव. इतना ही था तो डंके की चोट पर यह शादी क्यों नहीं की गई?


साधु यादव ने कहा कि कुल और खानदान को बचाना गुनाह है क्या. अगर ऐसा ही है तो पार्टी के मेनिफेस्टो में लिख दीजिए कि कोई जात में शादी नहीं करेगा, जमात में करेगा. हिम्मत है तो ऐसा करें. आज लोग पूछते हैं कि साधु जी आपका भगिनवा का कर दिया, तो ये सुनकर खराब लगता है. लालू परिवार में स्वाभिमान खत्म हो गया है. तेज प्रताप यादव खुद को कृष्ण कहते हैं तो वे जान लें कि कृष्ण किसी एक व्यक्ति के नहीं थे, वो पूरे ब्रह्माण्ड के थे. साड़ी नहीं पहनते थे.


यह भी पढ़ें- साधु यादव के बयान को HAM ने बताया गलत, मांझी की बहू दीपा ने भी तेजस्वी का दिया साथ, जानें क्या कहा


शिवानंद तिवारी के बेटे पर निशाना


इधर, साधु यादव ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी के एक बयान पर पलटवार किया. राहुल तिवारी पर हमला बोलते हुए साधु ने कहा कि उनके (राहुल तिवारी) ही पिता ने चारा घोटाले में लालू यादव को जेल भिजवाया था. हम थूक कर चाटने वालों में से नहीं हैं.


साधु के बयान पर भड़के थे तेज प्रताप


बता दें कि साधु यादव के बयान के बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर औकात में रहने की नसीहत दी है. साथ ही पटना आने के बाद उनकी क्लास लगाने की भी चेतावनी दे डाली है. उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट कर लिखा- "रुकअ हम आवतानी बिहार त गर्दा उड़ाव तानी तोहार. बुढ़-बुजुर्ग बाड़अ, तनिक औकात में रहल सिखअ. पाजामा से बाहर आवल के कौनो जरूरत नईखे."



यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव पटना में करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन, सभी बड़े नेताओं को मिलेगा न्योता, तारीख भी हो गई है फिक्स, पढ़ें