UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर कोर्ट (Kanpur Court) में चुनावी घमासान से पहले बार एसोसिएशन (Bar Association) और एल्डर्स कमेटी (Elders Committee) में घमासान मच गया है. बार एसोसिएशन कार्यकारणी और एल्डर्स कमेटी के पदाधिकारी आमने-सामने आ गए हैं. बात इतनी बढ़ गई है कि एल्डर्स कमेटी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी (Naresh Chandra Tripathi) और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Srivastava) को निलंबित करने का पत्र भी जारी कर दिया है. इसके बाद से बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ता बहुत नाराज हैं.


एल्डर्स कमेटी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री को निलंबित करते हुए चुनाव की तारीख अभी से घोषित कर दी है. वहीं बार एसोसिएशन कार्यकारिणी ने नई एल्डर्स कमेटी के गठन के लिए 35 वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सूची जारी की है. इस बीच नई एल्डर्स कमेटी के गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. दरअसल कानपुर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का कार्यकाल 23 मई को खत्म हो चुका है. नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर एल्डर्स कमेटी और बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के बीच खींचतान शुरू हो गई है.


जांच टीम की जल्द होगी घोषणा


बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन के प्रयास शुरू किए गए हैं. एल्डर्स कमेटी की बैठक में कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव का निलंबन करने की घोषणा की गई है. बैठक में कहा गया है कि बार के अध्यक्ष और महामंत्री का आचरण बार की गरिमा को धूमिल करने का प्रयास वाला है. इसकी जांच टीम करेगी. टीम के सदस्यों के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी. इस टीम की रिपोर्ट के बाद आम सभा की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में चुनाव कार्यक्रम तय किए गए हैं.


कब होगा कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव?


बार की सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 और 15 जुलाई तय की गई है. मतदाता सूची पर आपत्ति 10 जुलाई तक दर्ज कराई जा सकती है. नामांकन 1 जुलाई को होगा. नाम वापसी की तिथि 17 जुलाई और मतदाता सूची 18 जुलाई को प्रकाशित होगी. मतदान 24 जुलाई और 25 जुलाई को मतगणना होगी. वहीं एल्डर्स कमेटी ने योगेश भसीन, पवन तिवारी और पीयूष अवस्थी की बार की सदयता भी बहाल कर दी है. इन अधिवक्ताओं ने एल्डर्स कमेटी को बहाली के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.


15 जून को बुलाई जाएगी बैठक


बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में कहा गया है कि एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर की आयु 95 साल है, अन्य बुजुर्ग सदस्य अब्दुल गफ्फार का निधन हो चुका है. तीसरे सदस्य राजकुमार सिंह चौहान देहात न्यायालय में वकालत करते हैं. सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा भी बुजुर्ग. सदस्य वेद प्रकाश आर्य अकेले पड़ जाते हैं. ऐसे में नई कार्यकारिणी गठित करनी जरूरी है. इस संबंध में 15 जून को बैठक बुलाई जाएगी. इसमें कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सहमति से नई एल्डर्स कमेटी का गठन कर बार काउंसिल को जानकारी दी जाएगी. इस संबंध में कानपुर बार एसोसिएशन के कार्यालय के नोटिस बोर्ड में भी नई एल्डर्स कमेटी के गठन की सूचना लिख दी गई है.


ये भी पढ़ें- Gangster Sanjeev Jeeva: गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में एक्शन, कोर्ट की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी निलंबित