Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता उनके नामांकन में शामिल हुए थे. लेकिन अब बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने एक वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया है कि नामांकन में शामिल नहीं होने पर मारपीट की गई है. 


सुब्रत पाठक ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गुंडों की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कन्नौज से चुनाव लड़ने मात्र से ही लाल टोपी बाले गुंडे बिल से बाहर आने लगे हैं. नामांकन में न जाने पर बिधूना विधानसभा क्षेत्र के याकूब पुर के सविता (नाईं) समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई.'



उन्होंने आगे लिखा, 'मगर ये भूल गए अब गुंडों माफिया के सरपरस्त अखिलेश नहीं अपितु इनके लिए काल बने योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और १३ मई के बाद इन सभी गुंडों की गर्मी शांत हो जाएगी.'


Dhananjay Singh: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जेल बदली गई, जौनपुर से बरेली जेल शिफ्ट


पहले तेज प्रताप सिंह यादव को दिया था टिकट
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब खुद कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नामांकन भी कर दिया है. पहले सपा की तरफ से बीते बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नामांकन करेंगे. दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था.


तेज प्रताप 24 अप्रैल को अपना नामांकन भी दाखिल करने वाले थे. लेकिन, इस कार्यक्रम को टाल दिया गया और अब उनकी जगह अखिलेश यादव को मैदान में उतारा गया है. अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है. जबकि बीजेपी के टिकट पर सुब्रत पाठक चुनाव लड़ रहे हैं.