Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चु्नाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को सम्पन्न हो गया है. जिसके बाद अगले चरण की  तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. इस बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ पीडीएम मोर्चा बनाने वाले अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को बड़ा झटका लगा है. उन्नाव लोकसभा सीट से पीडीएम के प्रत्याशी का पर्चा ख़ारिज हो गया है. 


शुक्रवार को चौथे चरण के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच के दौरान उनके पर्चे में ख़ामी पाई गई जिसके बाद चुनाव आयोग ने पीडीएम प्रत्याशी धनीराम पाल के नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया है. इसे पीडीएम और पल्लवी पटेल के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. 


जिला अधिकारी ने 10 पर्चे किए निरस्त
उन्नाव से 18 से 25 अप्रैल के बीच कुल 18 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. शुक्रवार को इन भी नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें से दस पर्चों में ख़ामियां मिलने के बाद उन्हें ख़ारिज कर दिया गया है. दस पर्चे ख़ारिज होने के बाद अब मैदान में सिर्फ 8 प्रत्याशी ही रह गए हैं. इनमें भाजपा से साक्षी महाराज, समाजवादी पार्टी से अनु टंडन और बसपा के अशोक पांडेय शामिल हैं. 


शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज


वहीं दूसरी ओर शाहजहांपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार राजेश कश्यप का नामांकन शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने 'तकनीकी आधार' पर खारिज कर दिया. दो दिन पहले नामांकन पत्र दाखिल करने वाली ज्योत्सना गोंड को अब सपा ने चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है. सपा ने शुरू में इस सीट पर दो उम्मीदवारों को नामांकित किया था. ज्योत्सना गोंड हरदोई की रहने वाली हैं और सपा नेता और ओबीसी मोर्चा के प्रमुख राजपाल कश्यप की भतीजी हैं.


सपा से गठबंधन टूटने के बाद अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के साथ मिलकर पीडीएम गठबंधन बनाया है. जिसके बाद उन्होंने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतारे हैं. इनमें एक उन्नाव सीट भी शामिल हैं जहां से पीडीएम गठबंधन की ओर से धनीराम पाल को उम्मीदवार बनाया गया था. ओवैसी भी पीडीएम प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए यूपी आ रहे हैं. 


आपको बता दें कि उन्नाव में 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है. चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें शाहजहांपुर , लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव,  फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच शामिल हैं.  


Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट पर जल्द खत्म होगा सस्पेंस? बृजभूषण शरण सिंह बोले- आप नाम सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे