Kannauj News: कन्नौज में कलयुगी बहु के नाजायज प्रेम में बाधक बन रही सास को बहु ने प्रेमी संग मिलकर ऐसी सजा दी जिसको जानकर लोगो ने दांतो तले उंगलियां दबा दी. हत्यारी बहु ने अपना गुनाह छुपाने के लिए सास के शव को शौचालय में छिपा दिया. सुबह जब शौचालय में शव मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बेटे की तहरीर पर महिला और उसके प्रेमी पर मुकदमा दर्ज कर लिया. 


मामला सकरावा थाने के लोह टिकुरिया गांव का है. यहां 50 वर्षीय मृतक सीमा देवी अपनी बहु रवीना देवी नाती अंकुर व अर्पित के साथ रहती थी. बेटा हरगोविंद व सौरभ हरियाणा के गुड़गांव में रहकर नौकरी करते है. सौरभ की पत्नी नीतू बी बेटा आयुष गुड़गांव में ही रहते है. हरगोविंद की पत्नी रवीना अपनी सास के साथ रहा करती थी. घटना वाले दिन मैनपुरी के तिकसूरी गांव निवासी शफी मोहम्मद उर्फ सूखा सोमवार की रात घर की दीवार फांदकर प्रेमिका रवीना से मिलने आया था. 


पुलिस ने आरोपी बहु को किया गिरफ्तार
बताया गया कि, मृतक सीमा देवी सात वर्षीय पौत्र अंकुर के साथ आंगन में लेटी थी. इसकी बीच सास ने दोनो को मिलते हुए देख लिया. बदमानी छुपाने के लिए बहु रवीना ने प्रेमी शफी मुहम्मद के साथ खौफनाक साजिश रच डाली. दोनो ने मिलकर सास की गला दबाकर हत्या कर दी और गुनाह छुपाने के लिए सास के शव को शौचालय में रख दिया. ताकि लोग ये समझे की किसी और कारण के चलते सास की मौत हो गई. अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए बहु रवीना जोर जोर से रोने लगी. बहु की रोने की आवाज सुनकर आस पास ग्रामीणों ने जैसे शौचालय खोला तो सीमा देवी का शव औंधे मुंह पड़ा था. 


वहीं इस घटना के संबंध में सकरावा थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी. फिलहाल आरोपी बहु रवीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Fire In Noida: नोएडा में ट्रांसफार्मर से कसना थाने में लगी आग, थाना प्रभारी कक्ष और 90 वाहन जले