UP Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी के लिए राह मुश्किल होती जा रही है. एक ओर जहां पार्टी को ठाकुरों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है तो अब वहीं दो बड़े आमने-सामने हैं. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर से सांसद और बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान पर बड़ा पलटवार किया है.संजीव बालियान और ठाकुर संगीत सोम में छत्तीस का आंकड़ा है जो किसी से छिपा नहीं है.

संगीत सोम ने कहा कि मैं विकास की राजनीति करता हूं. गुंडों को सहारा नहीं देता. मैं जातिवादी राजनीति नहीं करता. गुंडे पालेंगे वो.10 साल लोगों के बीच नहीं जाएंगे वो. लोगों को गाली देंगे वो. लोगों से गुंडागर्दी करेंगे वो. 19 के बाद सबको देखने की बात करेंगे.

सोम ने कहा कि- संजीव बालियान का स्तर मुझसे बात करने का नहीं है. मैं संजीव बालियान नहीं बीजेपी का प्रचार करता हूं. दरअसल, सीएम योगी सरधना के रार्धना में जनसभा करने पहुंचे थे. उसी दौरान सोम ने मीडिया से बात की. सरधना की ठाकुर चौबीसी संजीव बालियान से नाराज बताई जा रही है और उसी का डैमेज कंट्रोल करने सीएम आए थे.

संजीव बालियान बोले, मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करताउधर, इस नाराजगी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरधना पहुंचे. सरधना के रार्धना गांव में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सरधना मुजफ्फरनगर लोकसभा में आता है. जनसभा में मंच पर मुजफ्फरनगर प्रत्याशी संजीव बालियान,  मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम, निवर्तमान मंत्री पंडित सुनील भराला, समेत तमाम नेता मौजूद थे.दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद से क्षत्रिय को टिकट न दिए जाने, पीएम मोदी की रैली के मंच से सीएम का फोटो हटाने, राजपूतों को सही प्रतिनिधित्व न दिए जाने से ठाकुर चौबीसी नाराज है.सभा में संगीत सोम जिंदाबाद के नारे खूब लगे.

संगीत सोम के संजीव बालियान को निशाने पर लेने पर जब संजीव बालियान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत आरोप किसी पर नहीं लगाता.मेरठ के सरधना में हुई सीएम की रैली पर उन्होंने कहा कि रैली अच्छी रही और सीएम बड़ी अपील करके गए हैं.

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ब्रजेश पाठक पर किया बड़ा दावा, सीएम योगी से कर दी विभाग बदलने की मांग