Kaiserganj lok sabha Election 2024: देवीपाटन मंडल की सबसे चर्चित और हॉट सीट माने जाने वाली कैसरगंज का नाम इन दिनों सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि आगामी 3 मई को नामांकन की आखिरी तिथि है. बीजेपी ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जिसका इंतजार समाजवादी पार्टी भी कर रही है. गुरुवार दोपहर तक दोनों पार्टी अपने प्रत्याशियों की नाम की घोषणा कर सकती है क्योंकि कल 2 मई है और 3 मई को नामांकन की आखिरी तारीख है. सूत्रों की माने तो बृजभूषण शरण सिंह ने अलग-अलग नाम से नामांकन पत्र लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है.


उधर, समाजवादी पार्टी ने कहा है कि अगर बीजेपी कैसरगंज से ब्राह्मण को उतरेगी तो हम ठाकुर को उतरेंगे और हम जातीय समीकरण पर केसरगंज में चुनाव लड़ेंगे. हमारे पास पांच नामांकन पत्र खरीद कर पूरी तैयारी है और जैसे ही भाजपा अपने प्रत्याशी को उतारेगी उसी हिसाब से हम अपने प्रत्याशी की नाम की घोषणा करेंगे.


सपा नेता का कहना है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बाहर गए हुए हैं और शाम तक आ जाएंगे. पार्टी विचार कर गुरुवार दोपहर तक नाम की घोषणा कर देगी. कैसरगंज लोकसभा में बीजेपी के वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह तीन-चार दिनों से कोई चुनावी जनसभा नहीं कर रहे हैं लेकिन इससे पहले उम्होंने बयान दिया था कि हमको हारने की आदत नहीं है.


BJP से रेस में ये नाम
उनके बयान और उनके चेहरे के कॉन्फिडेंस से लगता है कि वह अगर बीजेपी टिकट देगी तो बीजेपी से अन्यथा किसी अन्य पार्टी में या निर्दलीय ताल ठोकेंगे. जानकार यह बता रहे हैं कि महिला पहलवानों के मुद्दे पर घिरने की वजह से बीजेपी कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण के नाम में देरी कर रही है. अगर उनके परिवार में किसी को टिकट नहीं मिलेगा तो तरबगंज से ब्राह्मण चेहरा विधायक प्रेम नारायण पांडे और करनैलगंज की विधायक अजय कुमार सिंह के नाम का ऐलान सकता है.


'अमेठी आना घर आने जैसा लगता है', कांग्रेस के असमंजस के बीच वायरल हुई राहुल गांधी की पोस्ट


टिकट मिले या नहीं वो...
कैसरगंज को लेकर जब एबीपी न्यूज़ ने वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण से बातचीत की तो उन्होंने कहा की एक बात तो तय है कि जिस हिसाब से बीजेपी सांसद सिंह अपने क्षेत्र में घूमते हैं, उनके चेहरे का कॉन्फिडेंस बताता है कि वह वो कैसरगंज से ही चुनाव लड़ेंगे. उनको टिकट मिेलगा या नहीं यह तो बीजेपी तय करेगी. अगर बीजेपी उनको नहीं टिकट देगी तो वह समाजवादी पार्टी या निर्दलीय लड़ेंगे लेकिन वह हर हाल में नामांकन करेंगे. उन्होंने बीते दिनों एक बयान दिया था कि हमको कभी हार हासिल नहीं हुई है और हम ना नहीं सीखें हैं. ऐसे में यह संकेत मिल रहे हैं कि टिकट मिले या ना मिले लेकिन वह चुनाव लड़ेंगे. 


BJP जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?
इन सबके बीच गोंडा में बीजेपी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कैसरगंज लोकसभा सीट के टिकट को लेकर कहा है कि पार्टी हाई कमान निर्णय करेगा लेकिन बीजेपी जिसको भी टिकट देगी तीन को कैसरगंज लोकसभा सीट की प्रत्याशी के साथ नामांकन करवाएंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया के माध्यम से हमको जानकारी हुई है कि तरबगंज से विधायक प्रेम नारायण पांडे और करनैलगंज से विधायक अजय कुमार सिंह का नाम चल रहा है और किसको टिकट मिलेगा यह पार्टी तय करेगी.
 
सपा की यह है रणनीति!
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने कैसरगंज लोकसभा सीट टिकट के बंटवारे को लेकर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बताया है कि कल प्रत्याशी के नामांकन की घोषणा हो जाएगी. जिला अध्यक्ष ने कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर कहा कि अगर भाजपा ने ठाकुर को उतारा तो हम ब्राह्मण को उतरेंगे और बीजेपी ने अगर ब्राह्मण को उतारा तो हम ठाकुर को प्रत्याशी बनाएंगे. अगर उन्होंने बैकवर्ड को उतारा तो हम दलित को उतारेंगे. हमारे यहां पांच नामों की चर्चा है जिसमें से बैजनाथ दुबे, विनोद शुक्ला, योगेश प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह और कैसरगंज लोकसभा सीट से विधायक नरेंद्र यादव शामिल हैं.