Lok Sabha Election 2024: गाजीपुर में सियासी पारा अब चढ़ने लगा है और प्रत्याशियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एक दिन पूर्व सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का एक फोटो और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें नुसरत शिव मंदिर में पूजा करती दिख रहीं है. इस वायरल फोटो पर बीजेपी के प्रत्याशी पारसनाथ राय ने तल्ख़ टिप्पणी की है और कहा है कि हमारे सामने के प्रत्याशी के घर की कोई महिला भगवान शिव को जल चढ़ा रहीं है.इस नाटक से पहले भगवान राम के चरणों में शीश झुकाना चाहिये था.आपके भी वो आराध्य देव हैं आप यहीं के हैं और आपके भी पूर्वज राम ही है.


पारसनाथ राय ने मुख्तार पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में योगी सरकार में सुशासन आया है और माफियाओं के पसीने छूट गये. ज्यादातर माफिया जमींदोज हो गये. आसमान में चले गये या जेल में है.जो गुंडे बदमाश बचे भी है वो अपना समय बिता रहे है.पारसनाथ राय ने मनोज सिन्हा के विकास कार्यों की भी चर्चा की और कहा कि 2019 के चुनाव में जातिगत जकड़न ऐसी थी कि मनोज सिन्हा को हारना पड़ा फिर भी इनको 2014 की तुलना में करीब डेढ़ लाख ज्यादा मत मिले थे.


अफजाल की बेटी लड़ सकती है चुनाव
 अफजाल अंसारी की बेटी के चुनाव प्रचार में उतरने से गाजीपुर में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि सपा मुखिया की सहमति बनी तो अफजाल अपनी बेटी को चुनाव में भी उतार सकते है. क्योंकि अफजाल फिलहाल जमानत पर हैं और उनके ऊपर सजा की तलवार लटक रही है. गैंगेस्टर के एक मामले में अफजाल को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से 4 साल की सजा हुई थी. इस मामले में अफजाल की अपील पर इलाहाबाद हाइकोर्ट में 2 मई को पहली सुनवाई होनी है. यदि अफजाल की सजा बहाल होती है तो वो चुनाव नहीं लड़ पायेंगे और ऐसी स्थिति में उनकी बेटी नुसरत चुनाव लड़ सकती है.


मनोज सिन्हा के करीबी है पारसनाथ राय
 पारसनाथ राय की बात करे तो वह मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते है.पारसनाथ राय पेशे से एक शिक्षक हैं और एक विद्यालय के प्रबंधक भी हैं.पिछले दिनों अफजाल अंसारी ने उनको शिक्षा माफिया बताते हुये  आरोप लगाया था कि उनका विद्यालय पोखरे की जमीन पर बना है.फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच गाजीपुर में 7 मई से नामांकन शुरू होने जा रहा है और अंतिम रूप से बीजेपी प्रत्याशी के सामने अफजाल मैदान में होंगे या उनकी बेटी नुसरत ये तो 15 मई को ही पता चलेगा. पर मुकाबला दिलचस्प होगा ये जरुर कहा जा सकता है.


ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा से नामांकन करने पहुंचे सपा प्रत्याशी, कहा- 'सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में पैदा हुए'