UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 35 साल की महिला ने अचानक नदी में छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की. लेकिन गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिस सिपाही ने बिना देर किए नदी में कूदकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसकी जान बच गई.
जुदाई की वजह से नदी में लगती छलांग
जानकारी के अनुसार, महिला पिछले एक साल से 17 साल की किशोरी के साथ रह रही थी. दोनों के बीच गहरा लगाव था. कुछ दिन पहले किशोरी के परिजन जबरन उसे अपने साथ घर ले गए. यह जुदाई महिला के लिए असहनीय हो गई. इसी कारण से वह मानसिक तनाव में रहने लगी और आखिरकार उसने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए. उसी समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस सिपाही ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत नदी में छलांग लगाई. काफी मशक्कत के बाद उसने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस बहादुरी और तत्परता की वजह से महिला की जान बच गई, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
पुलिस ने महिला की बचाई जान
स्थानीय लोगों ने सिपाही के इस साहसिक कदम की जमकर सराहना की. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने भी सिपाही की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी फुर्ती और मानवता ने एक परिवार को बड़ी त्रासदी से बचा लिया. महिला को बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने कहा कि समय पर मदद मिलने से उसकी जान बच पाई.