Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में इन दिनों एक चायवाला सुर्खियों में बना हुआ है. ये चायवाला कोई आम नागरिक नहीं बल्कि एक पुलिसवाला है. झांसी में इन दिनों निलंबित चल रहे हैं इंस्पेक्टर मोहित यादव ने एसएसपी कार्यालय के बाहर ही चाय की दुकान खोली है. इंस्पेक्टर मोहित ने इसके पीछे की वजह बताया कि, आरआई से हुए विवाद के बाद मुझे निलंबित कर विभागीय जांच बैठाई गई है.
एसएसपी ऑफिस के बाहर चाय की दुकान चल रहे इंस्पेक्टर मोहित ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "मैं पुलिस में इंस्पेक्टर हूं. मैं विभाग में हूं, मैं कहीं भी जाता हूं तो कोई न कोई घटना बनाकर मेरे ऊपर विभागीय जांच की जा रही है. मैंने निलंबन अवधि में जांच कर रहे अधिकारियों को पत्र भी लिखा था कि मैं आधी सैलरी भी नहीं लूंगा. मैं अपना व्यवसाय खुद करूंगा. चाय की दुकान से ही मैं अपना घर चलाऊंगा."
निलंबित इंस्पेक्टर मोहित ने RI पर लगाए गंभीर आरोपझांसी पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर मोहित यादव का पुलिस लाइन में छुट्टियों को लेकर टीआईएसएआर इंस्पेक्टर के साथ विवाद हो गया था. 15 जनवरी को हुए इस विवाद में इंस्पेक्टर मोहित यादव ने आईआई पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, मैं पुलिस लाइन में छुट्टी मांगने गया था. इस दौरान RI ने मेरे साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार कर मेरे प्राइवेट पार्ट पर लात मारकर मुझे भगा दिया था.
इस विवाद में इंस्पेक्टर मोहित यादव ने पुलिस बुलाई थी जिसके बाद पुलिस उन्हें नवाबबाद थाने ले गई. यहां शिकायत करने के लिए मोहित जमीन पर बैठकर रोने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हुआ था. ऐसे में अब निलंबित हुए इंस्पेक्टर मोहित यादव का चाय बनाने वाला वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक इस मामले में झांसी के वरिष्ठ अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: करुणानंद गिरी महाराज बोले- 'ये मुझे महाकुंभ कम, मोदी-योगी कुंभ ज्यादा लग रहा है'