Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि भगदड़ किसकी गलती थी. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि भगदड़ वाले दिन लोगो कि भूल थी.
इसके अलावा रामभद्राचार्य ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि भगदड़ में जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई है. उनके इस बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि उनकी बातें ठीक नहीं है. सभी परिवारों के साथ संवेदना है. धीरेंद्र शास्त्री को मोक्ष का ज्ञान नहीं है.
इससे पहले जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने बसंत पंचमी को लेकर कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आज बसंत पंचमी है और होली भी आने वाली है. हर कोई खुशियां मना रहा है. मैं सनातन धर्म को फलते-फूलते देख सकता हूं.
संसद में मचा हंगामाउधर, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर लोकसभा में सरकर से जवाब की मांग करते हुए सोमवार को हंगामा किया. सरकार ने कहा कि विपक्षी दल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसी भी विषय को उठा सकते हैं.
बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. कई विपक्षी सांसद आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे सदन चलने देने की अपील की और कहा, ‘‘अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिये. यदि सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर जाकर बैठिए.’’
मैं इस्तीफा दे दूंगा... फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बयान से हलचल, जानें- क्यों कहा ऐसा?