Jaunpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर (Jaunpur) पहुंचे. जौनपुर में सीएम ने मेडिकल कॉलेज और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के लिए ईमानदारी से काम हो रहा है. 2017 से पहले सरकार खुद के फायदे के लिए गुंडों-गुर्गों को बढ़ावा देती थी. अब तय हुआ है कि कोई भी भ्रष्टाचार करेगा तो उसकी संपत्ति कुर्क कर गरीबों के विकास में लाया जाएगा.


90 विकास कार्यों का किया शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुर पहुंचे तो उन्होंने 241 करोड़ रुपये के 90 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इसमें 13.44 किमी की सड़कों का शिलान्यास और कुछ अन्य कार्य भी शामिल हैं. इसी तरह करीब 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. लोकार्पण में 19 किमी की सड़कों सहित कुल 26 काम हैं. सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए. इसके अलावा सीएम ने 'उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम' नामक पुस्तक का विमोचन भी किया. 


'आत्मनिर्भर गांव बनाने की आवश्यकता'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जौनपुर नए उत्तर प्रदेश के नए भारत का जनपद है. विकास की सभी सुविधाएं जौनपुर को दी जाएंगी. गांव के लोग अपने आसपास का विकास करें. जो गांव विकसित होगा उसे अलग से धनराशि दी जाएगी. अब आत्मनिर्भर गांव बनाने की आवश्यकता है. जौनपुर के इत्र के साथ जौनपुर की इमरती की मिठास भी अब पूरी दुनिया में फैल रही है. जौनपुर की प्रतिभा शिक्षा, तकनीकी, स्वास्थ्य, व्यवसाय, कृषि और विज्ञान के क्षेत्र में आगे रही है. इन लोगों को गांव से जोड़ कर विकसित किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:-


Bareilly News: खुले आसमान के नीचे रोते रहे मासूम बच्चे और महिलाएं, 56 घरों पर चला BDA का बुलडोजर


Saharanpur News: हाथ जोड़कर एसएसपी ऑफिस पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, बोला-साहब अब सुधरना चाहता हूं लेकिन...