जम्मू, एबीपी गंगा। पूरा देश यही सोच रहा है कि आखिर जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है? राज्य को लेकर बढ़ती हलचल के बीच जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को ऐहतियातन बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जम्मू और श्रीनगर में धारा 144 लगा दी गई है। मोबाइट-इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। कश्मीर में कई इलाकों में टीवी केबल को भी बंद कर दिया गया है।


राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास हुआ, पक्ष में 125 विरोध में 61 वोट पड़े।


राज्यसभा में कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस का हंगामा


राज्यसभा में कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के कश्मीर मौजूदा हालात पर हंगामा किया। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा पूरी घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है। तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित नेताओं को नजरबंद किया गया है। राज्य में युद्ध जैसी स्थिति है, इसलिए इस पर प्राथमिकता से चर्चा होनी चाहिए।



राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर अमित शाह का बड़ा बयान


गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश किया। शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया। राज्यसभा में अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्ष दल जमकर हंगाम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की। विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। शाह ने कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। यानी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश कर दी है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 (1) के अलावा सभी खंड राष्ट्रपति के अनुमोदन के अलावा खत्म होंगे।


अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने में एक सेकेंड की भी देरी नहीं करनी चाहिये। राज्यसभा में शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को कई सालों तक तीन परिवारों ने मिलकर लूटा।



JAMMU KASHMIR LIVE UPDATES:



  • कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा में बोल रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह। कहा- हर सवाल का जवाब देने को तैयार हूं।

  • CCS के बाद कैबिनेट की बैठक हुई थी,बैठक में कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई।बैठक के बाद संसद पहुंचे अमित शाह, गृह मंत्री संसद में कश्मीर मुद्दे पर बयान देंगे
    पहले 11 बजे राज्यसभा फिर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे अमित शाह।

  • पीएम आवास पर कैबिनट की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और एनएसए अजित डोभाल मौजूद थे।

  • कैबिनेट की बैठक से पहले CCS (सुरक्षा मामलों) की बैठक हुई।

  • जम्मू-कश्मीर पर बयान दे सकती है सरकार : सूत्र

  • इस बुरे वक्त में हम सब साथ हैं- महबूबा

  • कृपया शांति बनाए रखें- उमर

  • श्रीनगर में धारा 144 लागू

  • 'कश्मीर समाधान' शुरू हो गया है: अनुपम खेर

  • महबूबा मुफ्ती ने वाजपेयी को याद करते हुए कहा, 'उनकी अनुपस्थिति को सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है'


जम्मू में सभी स्कूल- कॉलेज बंद


जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात ने बताया कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों व कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गई है। अधिकारियों को कहना है कि जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति के मद्देजनकर ये कदम उठाया गया है। जहां खतरे की आशंका के चलते सुरक्षाबलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।



धारा 144 लागू, 6000 से अधिक पर्यटकों ने छोड़ा कश्मीर


वहीं, जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई है। इस बीच घाटी में पर्यटक उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अबतक  6,000 से अधिक पर्यटक कश्मीर छोड़ चुके हैं।


घाटी में मोबाइल-इंटरनेट सेवा बंद


वहीं, आतंकी हमले की आशंका और नियंत्रण रेखा पर तनातनी बढ़ने के बीच कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाए जाने के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती कदम के तौर पर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रटों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं।


स्थानीय लोग सामान स्टॉक करते दिखे


जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा बीच में ही समाप्त करने और तीर्थयात्रियों व पर्यटकों से यथाशीघ्र घाटी छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद परेशान स्थानीय लोग घरों में जरूरी सामानों का स्टॉक करने के लिए दुकानों और ईंधन स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़े नजर आए।


उमर, महबूबा नजरबंद


कश्मीर के मौजूदा हालात के बीद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व पीडिपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर लिया गया है। दरअसल, अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा है, 'मुझे लगता है कि मुझे आज आधीरात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है। इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कश्मीर के लोगों के लिए हमें नहीं मालूम कि क्या चल रहा है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा, हमें यह शायद अभी नजर न आए ,लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए। हर किसी को शुभकमानाएं, सुरक्षित रहे और सबसे जरुरी कृपया शांति बनाए रखें।'


उन्होंने कहा, 'इतने मुश्किल वक्त में, मैं अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जो भी हो हम एकजुट हैं और हम एक साथ लड़ेंगे। जिस पर हमारा अधिकार है उसके लिए लड़ने के हमारे संकल्प को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती।'


कांग्रेस, माकपा नेताओं ने गिरफ्तारी का किया दावा 


कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है जिसके बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं। बहरहाल, गिरफ्तारियों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।


यह भी पढ़ें:


बाबा रामदेव का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 जरूर हटेगी


क्या है मोदी सरकार का मिशन कश्मीर ?


आर्टिकल 35 ए और 370 पर सरकार लेगी बड़ा फैसला?


30 सालों में सबसे बड़ा सुरक्षा इंतजाम