Jalaun News: घर की चौखट से अपनी बेटी को हंसी खुशी से विदा करना हर मां-बाप का सपना होता है. लेकिन उस वक्त परिवार में खुशी-खुशी रश्मों रिवाज के साथ शादी की तैयारियां चल रही थी कि अचानक घर में मातम छा गया. जब उसी बेटी की विदाई डोली पर नहीं बल्कि उस घर से अर्थी उठी. दरअसल, जालौन में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिस युवती ने फांसी लगाई उसकी शुक्रवार को शादी होनी थी.


शादी के एक दिन पहले युवती ने की आत्महत्या


बता दें कि पूरा मामला घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के लहरिया पुरवा इलाके की है. बताया जाता है कि जालौन कोतवाली के माडरी गांव के रहने वाले एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में शादी के एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बारे में तब जानकारी मिली. जब घर में किराए पर रह रहे लोगों ने युवती को फांसी पर लटका देखा. तत्काल युवती के परिजनों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को अवगत कराया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


अज्ञात कारणों के चलते युवती ने की आत्महत्या


घर में शादी की खुशियां चल रही थी लेकिन युवती की मौत के बाद पूरे घर में मातम छा गया. परिजनों का कहना है कि परिवार शादी की खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन आत्महत्या करने के बाद यह सारी खुशियां मातम में बदल गई. फिलहाल घर के लोग आत्महत्या का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं. कि किस वजह से युवती ने फांसी लगाकर जान दी है. वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज एक मोहल्ले की लड़की ने फांसी लगाई हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थीं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिवार के लोगों के मुताबिक लड़की डिप्रेशन में थीं. पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है.


यह भी पढ़े-


UP News: सफारी गाड़ी में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, मां, नाबालिग बेटी और बॉयफ्रेंड ने मिलकर की हत्या, ये थी वजह


CM Yogi on Road Accidents: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शिक्षण संस्थानों में बनेगा 'रोड सेफ्टी क्लब' सीएम योगी ने की पहल