UPSSSC Exam Calendar 2022 Released: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC Exam Date Sheet 2022) ने साल 2022 की विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. दरअसल यूपीएसएसएससी ने इस साल के लिए एग्जाम कैलेंडर (UPSSSC Exam Calendar 2022 Released) जारी कर दिया है. इसके माध्यम से कैंडिडेट्स जान सकते हैं कि इस बार की यूपी लेखपाल परीक्षा (UP Lekhpal Pariksha 2022) से लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुख्य परीक्षा (Female Health Worker Exam 2022) तक का आयोजन कब होगा. यूपीएसएसएससी एग्जाम्स की डेटशीट देखने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in


ऐसे चेक करें एग्जाम डेटशीट –



  • यूपीएसएसएससी एग्जाम डेटशीट 2022 देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsssc.gov.in पर.

  • यहां इस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, आयोग द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको यूपीएसएसएससी एग्जाम कैलेंडर दिख जाएगा.

  • यहां से एग्जाम डेटशीट देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


इन तारीखों पर होंगी ये बड़ी परीक्षाएं –


कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार यूपी की बड़ी भर्ती परीक्षाएं 08 मई से शुरू हो जाएंगी और साल के अंत तक यानी 11 दिसंबर तक चलेंगी. यूपीएसएसएससी हेल्थ वर्कर मुख्य परीक्षा 08 मई 2022 के दिन आयोजित की जाएगी. वहीं यूपी लेखपाल परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 के दिन होगा. ऐसे ही बाकी परीक्षाओं की तारीखें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Sarkari Naukri: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में Section Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Bihar Sarkari Naukri: बिहार में निकले हेड टीचर के 40 हजार पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई