जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक मार्मिक दृश्य दिखा. यहां एक मां जिंदगी और मौत से जूझते हुए अपने बीमार बेटे को चारपाई पर लादकर तहसील परिसर में पहुंची. मां ने बेटे की जिंदगी बचाने के लिए उच्च अधिकारियों से न्याय गुहार लगाई. मामला एट थानाक्षेत्र के धमसेनी का है जहां करीब 3 महीने पहले मजदूरी करने के लिए युवक गांव में एक शख्स चिंटोले के यहां गया था. इसी दौरान चिंटोले युवक को मिट्टी डालने की बात कहकर अपने साथ ट्रैक्टर पर ले गया. रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें, ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक बुरी तरह से घायल हो गया.


नहीं कराया इलाज
ट्रैक्टर मालिक अपनी जान बचाकर मौके से भाग गया. वहीं, घायल युवक के परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की शिकायत एट थाना पुलिस से की. मामले में कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने सुलह समझौता करवा दिया. जिसमें घायल युवक का इलाज ट्रैक्टर मालिक करवाने के लिए तैयार हो गया. लेकिन उसके बाद ट्रैक्टर मालिक ने कोई इलाज नहीं करवाया.


मुख्यमंत्री राहत कोष से दिलवाई जाएगी सहायता
घायल युवक के परिजनों ने दोबारा पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. थक हारकर मंगलवार को घायल युवक की मां परिजनों सहित अपने बेटे को चारपाई पर लादकर तहसील परिसर उरई पहुंची और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. उपजिलाधिकारी उरई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि एट थाना क्षेत्र का एक मामला उनके संज्ञान में आया है. परिजनों को इलाज का एस्टीमेट बनवाने के लिए कहा गया है जिससे पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि दिलवाई जा सके.


यह भी पढ़ें:



लखनऊ: ट्यूशन पढ़ने गए 8 साल के बच्चे को टीचर के पति ने बेरहमी से पीटा, आरोपी गिरफ्तार


देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने योगी सरकार के इस फैसले का किया स्वागत, बोले- अच्छे होंगे प्रदेश के हालात