गोरखपुर: शहर के पॉश इलाके में बारिश के बाद सड़क तालाब बन गई. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध का नया हथकंडा मिल गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाल लेकर सांकेतिक रूप से मछली मारकर अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर जाल लेकर उतरे और मछली मारने लगे. उन्‍हें सड़क पर मछली मारता देखकर आने-जाने वाले लोग भी हैरत में पड़ गए.


मछली मारते दिखाई दिए कांग्रेस कार्यकर्ता
गोरखपुर में हुई मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. बेतियाहाता जैसे पॉश एरिया में भी सड़कों पर पानी भर गया. बारिश के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विरोध जताने का मौका मिल गया. कांग्रेस नेता अनवर हुसैन कार्यकर्ताओं के साथ बेतियाहाता में तालाब बनी सड़क पर पहुंच गए. यहां पर उन्‍होंने जाल से सड़क पर मछली पकड़ने का सां‍केतिक विरोध जाताया. इस दौरान कार्यकर्ता हाथ में मछली का जाल लेकर मछली मारते दिखाई दिए.


गोरखपुर नगर निगम की पोल खुल गई
कांग्रेस नेता अनवर हुसैन ने कहा कि वे लोग अनूठे अंदाज में तालाब बनी बेतियाहाता की सड़क पर मछली पकड़कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि दो घंटे की बारिश में आधा शहर पानी-पानी हो गया है. नगर निगम के आलाधिका‍रियों को शहर की हालत से कोई लेना-देना नहीं है. उन्‍होंने कहा कि करोड़ों रुपए नाला-नाली की सफाई पर नगर निगम खर्च कर रहा है. अनवर ने कहा कि गोरखपुर नगर निगम की पोल खुल गई है. लगता ही नहीं है कि ये मुख्‍यमंत्री का शहर है.


यह भी पढ़ें:



कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- प्रभावी कदम उठाए सरकार


प्रयागराज: रोडवेज की बसों में सप्लाई होने आया पानी मिला डीजल, इंडियन ऑयल और कांट्रैक्टर ने झाड़ा पल्ला