UP News: जालौन (Jalaun) की आटा (Atta) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिपरायां मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक अंतर्जनपदीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में स्कॉर्पियो (Scorpio) गाड़ी से मादक पदार्थ की तस्करी करने जा रहा था. इस दौरान दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गए, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 12 लाख रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए से जेल भेज दिया.


क्या बोले एसपी?
पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध काम करने वालों के खिलाफ जालौन पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत आटा थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम अपनी टीम के साथ आटा थाना क्षेत्र के पिपराया मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे. तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को आते हुए देखा, जिसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार में सवार तीन लोग गाड़ी को साइड में खड़ा कर भागने लगे. जिन्हें भागते देख पकड़ने का प्रयास किया, मगर दो लोग चकमा देकर भाग गए.


Uttarkashi Bus Accident: बस हादसे में घायलों से CM शिवराज सिंह ने की मुलाकात, 26 यात्रियों की हो चुकी है मौत


जिसमें मौके पर कंधिया निवासी रामखिलावन के बेटे प्रदीप कुमार प्रजापति को पकड़ लिया, जबकि नरोत्तम शिवहरे के बेटे सचिन शिवहरे और शंकर उर्फ नमकीन मौर्य के बेटे सोनू मौर्य मौके से भाग गए. जब स्कॉर्पियो गाड़ी की चेकिंग की गई, तो उसमें से 41 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 12 लाख रुपए से अधिक है.


इन जिलों में करता था सप्लाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग उड़ीसा राज्य से गांजा मंगाकर बुंदेलखंड के सभी जनपद के साथ-साथ के फतेहपुर, कानपुर, कन्नौज सहित अन्य जनपदों में इसकी सप्लाई करते थे. पकड़े गए अंतर्जनपदीय शातिर तस्कर हैं. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है. वहीं फरार हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस आरोपी को पकड़ा है, उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Uttarkashi Bus Accident: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का किया एलान