Uttarkashi Bus Accident: यमुना घाटी (Yamuna Ghati) में यात्रियों की बस खाई में गिरने से अबतक 26 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ (NDRF) के जवानों को राहत वचाब कार्य पर लगाया गया. हालांकि सोमवार की सुबह खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 4 लोग घायल हुए हैं. यह बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी. दुर्घटना में मरने वाले लोग मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने देहरादून (Dehradun) के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) पहुंचकर उत्तरकाशी (Uttarkashi) में बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. 


घायलों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटना से संबंधित राहत अभियान का जायजा लेने देहरादून के लिए पहुंचे हैं. 3 घायल लोग मैक्स अस्पताल पहुंच गए हैं. तय किया गया है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए देहरादून लाया जाए. परिजनों से संपर्क कर रहे हैं. परिजनों की इच्छा के अनुसार उन्हें ले जाने की बेहतर व्यवस्था करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचकर उत्तरकाशी में बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.


UP News: सपा सांसद एसटी हसन ने Naveen Jindal और Nupur Sharma को बताया 'नाग-नागिन', BJP के लिए कही ये बात


क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान?
बस में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्री सवार थे. ये सभी यात्री यमुनोत्री से दर्शन करके लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि डामटा जो कि हिमाचल-उत्तराखंड के बॉर्डर के पास का एरिया है वहां पर ये हादसा हुआ है. एसपी अर्पण यधुवंशी ने बताया कि डामटा से तकरीबन 2 किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ है. वहीं सीएम शिवराज सिंहा चौहान ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक हादसा है. पन्ना के भाई बहन जो चार धाम यात्रा पर गए थे उनकी एक बस खाई में गिर गई. जिसमें कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. 


सीएम ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमारी एक टीम दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है जो वहां पर बचाव, राहत, इलाज और जो भाई बहन नहीं रहे उन्हें वहां से लाने का काम करेगी. मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए और घायलों के परिजनों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि बस में 28 तीर्थयात्रियों समेत कुल 30 लोग सवार थे. 


ये भी पढ़ें-


Uttarkashi Bus Accident: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का किया एलान