Uttarakhand Internet Connectivity: उत्तराखंड में इंटरनेट कनेक्टिविटी अब और बेहतर होने जा रही है. दरअसल, इंटरनेट कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए अत्याधुनिक इंटरनेट एक्सचेंज लगाने का रास्ता साफ हो गया है. खास तौर पर पर्वतीय जिलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना होने से जो दिक्कतें आती थी वह दूर हो जाएंगी. इस सिलसिले में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) से मुलाकात भी की थी. बलूनी ने उन्हें उत्तराखंड में इंटरनेट को लेकर होने वाली दिक्क्तों के बारे में बताया था.


उत्तराखंड में लगेंगे चार इंटरनेट एक्सचेंज
अनिल बलूनी के आग्रह पर राजीव चंद्रशेखर ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में 4 इंटरनेट एक्सचेंज लगाने की सहमति दे दी है. बलूनी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा राज्य में वापस लौटे. उनमें से कई युवाओं ने वर्क फ्रॉम होम किया, लेकिन इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री को इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने का अनुरोध किया गया था. बलूनी ने बताया कि पहले चरण में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा और उसके बाद अन्य जिलों में भी इंटरनेट एक्सचेंज लगाने का प्लान बनाया जा रहा है.


लिहाजा अब जल्द ही उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज लगाए जाएंगे. यह इंटरनेट एक्सेस विदेशों के बाद पहली बार उत्तराखंड में लगाए जा रहे हैं. इसके जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी. खासकर पर्वतीय जिलों में इंटरनेट के जरिए होने वालों कामों में सरलता आएगी.



ये भी पढ़ें:


लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी का हमला, कहा- मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर-FIR के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है


Lakhimpur Kheri Violence: प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी