Balbir Giri News: बाघंबरी मठ (Baghambari Math) के उत्तराधिकारी के तौर पर आज महंत बलबीर गिरि के नाम का ऐलान किया जाएगा. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) की आज षोडशी भी है. ऐसे में आज नरेंद्र गिरि की षोडशी के दिन बलबीर गिरि के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. 20 सितंबर को महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद यह पद खाली हुआ था.


उत्तराखंड के हैं बलबीर गिरि
बलबीर गिरि पिछले 15 सालों से महंत नरेंद्र गिरि के सबसे भरोसेमंद शिष्य हैं. उत्तराखंड के रहने वाले बलबीर ने 2005 में संन्यास लेने के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया था. उन्हें हरिद्वार में नरेंद्र गिरि ने दीक्षा दी. बलबीर गिरि निरंजनी अखाड़े के डिप्टी महंत भी हैं.


वसीयत में बलबीर गिरि का नाम
महंत नरेंद्र गिरि ने 7 जनवरी 2010 को अपनी पहली वसीयत बनाई, जिसमें उन्होंने बलबीर को अपना उत्तराधिकारी नामित किया. हालांकि, 29 अगस्त, 2011 को अपनी दूसरी वसीयत में, आनंद गिरी ने बलबीर का नाम उत्तराधिकारी पद से हटा दिया. 2020 में वसीयत को फिर से बदल दिया गया और बलबीर को उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया. यहां तक कि अपने कथित सुसाइड नोट में भी महंत ने बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बताया था.



ये भी पढ़ें:


लखीमपुर हिंसा: संजय सिंह ने ट्वीट किया वीडियो, किसानों को कुचलती दिख रही हैं दो SUV, ड्राइवर का चेहरा साफ नहीं


Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा पर गैर इरादतन हत्या और बलवा की धाराओं में केस दर्ज, FIR में मंत्री अजय मिश्रा का भी नाम