सीतापुर के कस्बा मछरेहटा में संचालित जागृति पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को तब अफरा-तफरी मच गई, जब एक छात्रा के परिजनों ने अचानक पहुंचकर प्रधानाचार्य को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. बवाल और हंगामें के बीच स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्टूडेंट और शिक्षक सभी यह हैरान कर देने वाला नजारा देख भौचक्के रह गए. प्रधानाचार्य की पिटाई का किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. परिजन स्कूल से थाने तक प्रधानाचार्य को पीटते हुए लाये. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पहले हम आपको वीडियो दिखाते हैं जिसमें कुछ लोग प्रधानाचार्य को घेरकर पीट रहे हैं.


प्रधानाचार्य पर लगाया छेड़खानी का आरोप
विद्यालय में बवाल होने की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची तो प्रधानाचार्य को पीटने वाले लोगों ने उस पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप जड़ दिया. प्रधानाचार्य की पिटाई होते देख भौंचक्के रहे जाने वाले स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स के लिए छात्रा के परिजनों का आरोप उससे भी ज्यादा चैंकाने वाला था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य प्रमोद यादव को हिरासत में ले लिया.


प्रधानाचार्य की परिजनों ने की पिटाई
दरअसल, जागृति पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछरेहटा में कक्षा छह की एक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को प्रधानाचार्य ने आधार कार्ड चेक कराने के बहाने छात्रा को ऑफिस में बुलवा कर उससे छेड़खानी की. विद्यालय से लौटकर छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई. बताया जाता है कि तीन दिन का अवकाश होने के बाद सोमवार को विद्यालय खुला तो छात्रा के आक्रोशित परिजन विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव की धुनाई कर दी. मछरेहटा इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा ने बताया आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर के आधार पर एससी एसटी एक्ट, पास्को एक्ट और छेड़खानी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. वहीं, आरोपी प्रधानाचार्य ने आरोप बेबुनियाद बताते हुए पूरा मामला पड़ोस के एक स्कूल प्रबंधन की साजिश का नतीजा करार दिया है.


यह भी पढ़ें:


यूपी में अब तक बने 800KM एक्सप्रेस-वे, अब 900KM और जोड़ने की तैयारी, जानें- 4 नए एक्सप्रेस-वे की पूरी डिटेल्स


UP News: अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने युवक ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती