उत्तरप्रदेश सरकार यमुना एक्सप्रेम-वे का नाम बदलने का पूरा मूड बना चुकी है. चर्चा है की यमुना एक्सप्रेस-वे का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है. इसका एलान 25 नवंबर को खुद पीएम मोदी जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन के दौरान कर सकते है.


25 नवंबर को नरेंद्र मोदी जेवर आएंगे


बता दें कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे. इसके साथ ही एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे. रैली के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे के नए नाम की भी घोषणा की जा सकती है.


बीजेपी के सीनियर नेता ने की यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदलने की पुष्टि


बीजेपी के सीनियर नेता ने इस बात की पुष्टी भी की है. उनका कहना है कि ये फैसला इसलिए लिया जा रहा है जिससे भारत के सबसे महान और लोकप्रिय नेता को उचित सम्मान दिया जा सके. अटल बिहारी वाजपेयी को हर पार्टी का प्यार मिला है, हर किसी ने उन्हें पसंद किया है, ऐसे में आने वाली पीढ़ियों को भी उनकी महानता के बारे में पता चलना चाहिए.


आपको बता दे कि यूपी चुनाव बहुत ही नजदीक है और ब्राह्मण वोट यूपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है, ऐसे में यमुना एक्सप्रेस वे का नाम बदल बीजेपी बड़ा दांव चलेगी


ये भी पढ़ें


Raipur: बस्तर और सरगुजा संभाग के जिला अस्पतालों में मुफ्त कीमोथेरेपी सुविधा, पिछले डेढ़ वर्षों में 820 मरीजों की हुई कीमोथेरेपी 


UP Scholarship Scheme: धर्म, जाति का बंधन नहीं, अगर आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो पढ़ाई के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, 57 लाख बांटे जाते हैं