गाजियाबादः गाजियाबाद में बीते दिनों एक छात्रा से मोबाइल लूट की वारदात के बाद पुलिस मामले को टालने की कोशिश कर रही थी. वहीं पीड़िता ने परेशान होकर एसएसपी कार्यालय जाकर मदद की गुहार लगाई तो एसएसपी ने पीड़िता के इस मामले को गंभीरता से लिया और खुद अचानक ही मसूरी थाने जा पहुंचे. मामले में संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.


दरअसल गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में मंगलवार को बीए की प्रथम वर्ष की छात्रा से बाइक सवार लुटेरों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद छात्रा ने 112 पर कॉल की तो पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को चौकी जाने के लिए सलाह दी. जिसके बाद चौकी पर पीड़िता को ई-एफआईआर दर्ज करने को कहा गया. छात्रा ने ई-एफआईआर दर्ज करने की कोशिश की तो लेकिन हो नहीं पाई. जिसके बाद पर एसएसपी के पास मदद के लिए पहुंची.


पीड़िता की शिकायत पर मामले की सुनवाई करते हुए उन सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया जिन्होंने पीड़िता को सलाह देकर एफ आई आर दर्ज ना कर उसे टरकाने का कार्य किया. एसएसपी ने इस पूरे मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए पीड़िता की एफ आई आर दर्ज कराई और अन्य पुलिसकर्मियों को भी फटकार लगाई गई.


पीड़िता ने बताया कि उसके साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी, लेकिन इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. इसको लेकर वह एसएसपी कार्यालय गई थी. वहां पर उसने एप्लीकेशन दी इसके बाद उसे थाने लेकर गए और उसकी शिकायत दर्ज हुई. मामले में पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर कॉल की थी लेकिन उन्हें थाने जाने के लिए कहा गया. थाने में भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं हुई, जहां टाल मटोल की गई लेकिन एसएसपी कार्यालय जाने के बाद उनकी पूरी सुनवाई हुई.


गाजियाबाद डासना मसूरी क्षेत्र मैं लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया मसूरी गार्डन एन्क्लेव चौकी का मामला सामने आया था. जिसमें तत्काल प्रभाव से दो पुलिसकर्मी सस्पेंड 6 सिपाही लाइन हाजिर किये गए है. इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए है.


इसे भी पढ़ेंः
लोकसभा में सरकार का जवाब: राजस्थान में बर्बाद नहीं हुई एक भी बूंद वैक्सीन, बिहार में सबसे ज़्यादा बर्बादी


अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का 27-28 जुलाई को भारत दौरा, प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात