लखनऊ. मानसून सीजन के आखिरी चरण में भी देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. यूपी में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश का खासा असर उत्तराखण्ड से लगे और तराई के जिलों में देखने को मिल सकता है. यही नहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली के खतरे के प्रति भी लोगों को आगाह किया गया है.


मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश के कई इलाकों में 22 से 25 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. जबकि अभी तक के अनुमान के मुताबिक, 22 से लेकर 23 सितंबर तक महोबा, झांसी, आजमगढ़, मऊ और इनके आसपास के जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की गयी है.


इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया कि बुलंदशहर, गढ़मुक्तेशवर, अमरोहा, मेरठ, नजीमाबाद, सिकंदाराबाद में बारिश की संभावना जताई गई है.





ये भी पढ़ें:



Weather Update: केरल-ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान, कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी


सरकार खरीदेगी 250 करोड़ रुपये का विमान, करेगा मौसम की सटीक भविष्यवाणी