लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है. पार्टी ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन न करते हुये राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का समर्थन करने का एलान कर दिया है. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियिल ट्लिटर हैंडल के जरिये दी. राज्य में सपा का कोई बड़ा जनाधार नहीं है लेकिन कोर वोट को संगठित करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. वहीं,राष्ट्रीय जनता दल बिहार में एक सशक्त दल की मुख्य भूमिका में है.


आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के लिए 243 सीटों पर चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि यह चुनाव अक्टूबर में कराए जा सकते हैं. हालांकि देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग के सामने महामारी के इस दौर में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है.





ये भी पढ़ें.

सहारनपुर: नगर निगम में शुरू हुआ स्मार्ट हेल्थ सेंटर, योलो हेल्थ मशीन से सस्ती दरों में होंगी जांच