Uttarakhand Heat Alert News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक गर्मी जारी रहेगी. 20 मई तक ये गर्मी मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ा सकती है. तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. 22 के बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इतनी बारिश नहीं होगी कि कुछ राहत मिल सके. उत्तराखंड में बारिश के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं. 22 मई के बाद ही कुछ हल्की फुल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तब तक मैदानी इलाकों में गर्मी अपने चरम पर रहेगी.


फिलहाल प्रदेश में जारी चार धाम यात्रा में मौसम को लेकर कोई खास परेशानी वाली बात नहीं है, लेकिन 20 मई के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमे बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. बाकी मौसम साफ ही रहने वाला है तो यात्रा में कोई परेशानी वाली बात नहीं है.


40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान 


मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि 20 के बाद बारिश के कुछ असर हैं, लेकिन तब तक मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री पहुंच सकता है. वहीं बात की जाए चार धाम यात्रा कि तो अगले 4 से 5 दिन मौसम साफ ही रहने वाला है. 22 मई के बाद कुछ हल्की फुल्की बारिश के आसार है, लेकिन बाकी ओवरऑल मौसम साफ रहेगा. मगर मैदानी इलाकों में तापमान में काफी इजाफा होने वाला है. ये इजाफा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसको लिए मौसम विभाग ने मौसम का अपडेट जारी किया है.


मौसम विभाग ने क्या बताया?


उत्तराखंड में लगातार गर्मी का असर बढ़ता ही जा रहा है. अब मौसम विभाग ने बताया है कि ये गर्मी और बढ़ने वाली है. प्रदेशवासियों को अभी और गर्मी की मार झेलनी है. उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों में गर्मी का असर और भी ज्यादा दिखने वाला है. इसे लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग एक बार फिर पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया कि 20 मई तक तापमान में वृद्धि होने के साथ गर्मी भी बढ़ने वाली है, जबकि 20 मई के बाद प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव और तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है. 


ये भी पढ़ें: कल लखनऊ में होंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस