Varanasi News: वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे (Gyanvapi Masjid Survey) का एक वीडियो सोमवार को लीक हो गया. जिसके बाद मंगलवार को अब हिंदू पक्ष ने सील पैक लिफाफे कोर्ट में जमा करने की बात कही है. सोमवार को हिंदू पक्ष ने इस मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें हिंदू पक्ष ने चारों सील बंद लिफाफे कोर्ट में वापस जमा करने को कहा था. हालांकि अब सवाल ये उठ रहा है कि ये वीडियो लीक कैसे हुआ है. 


हिंदू पक्ष का दावा
वीडियो लीक होने के बाद सोमवार को हिंदू पक्ष के ओर से कहा गया, "हमने अभी तक लिफाफा नहीं खोल है. हमसे कहा गया था कि वीडियो सार्वजनिक नहीं करना है. कोर्ट से मिला वीडियो के क्लिप का लिफाफा हमने खोला ही नहीं है. ये कोर्ट के आदेश को चोट पहुंचाने की कोशिश है. इसमें कोई ना कोई गलत काम करने की कोशिश हुई है. इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं."



UP Rajya Sabha Election 2022: BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मुख्तार अब्बास नकवी का नाम नहीं


वहीं हिंदू पक्ष की ओर से मंजू जैन ने कहा, "ये बिल्कुल संयोग है कि लिफाफा हम लोग को मिला और हमलोग उसके बाद खाने गए. तब देखा कि वीडियो लीक हो चुका है तो हमलोग हैरान हो गए. हम लोगों ने न्यायालय के आदेश का पालन किया है. इसके बाद भी ये कैसे लीक हुआ ये हम खुद न्यायालय से जांच करवाना चाहते हैं."


सामने आया एक वीडियो
हिंदू पक्ष की ओर से सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेस में सोमवार को सील बंद लिफाफा कोर्ट में जमा करने की बात कही थी. हिंदू पक्ष का मानना है कि सील बंद लिफाफा कोर्ट में जमा करने से मालूम चलेगा की उन्होंने ये वीडियो लीक नहीं किया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने हिंदू पक्ष को चार सील बंद लिफाफे दिए थे. दरअसल, सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर का एक वीडियो सामने आया था. जिसके बाद से सर्वे के दौरान का वो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. 


ये भी पढ़ें-


Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक