Amit Shah in Uttarakhand: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तराखंड के बारिश से प्रभावित क्षेत्रों हवाई सर्वेक्षण किया. शाह ने हवाई सर्वे कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. अमित शाह बीती रात जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट और बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनकी अगवानी की.


हवाई सर्वे करने के बाद अमित शाह ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर राज्य और केंद्र के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. शाह ने बताया कि समय पर बारिश की चेतावनी के कारण नुकसान की सीमा को नियंत्रित किया जा सका. अब चार धाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है.


3500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया
शाह ने बताया कि भारी बारिश में किसी भी पर्यटक की मौत नहीं हुई है. रेस्क्यू अभियान चलाकर 3500 से अधिक लोगों को बचाया गया और 16,000 से अधिक एहतियाती निकासी की गई. एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 7 टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां, 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.






64 लोगों की मौत
अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 11 से ज्यादा लोग लापता हैं. दो लापता ट्रेकिंग टीमों में से एक का पता लगा लिया गया है. नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी में सड़क सेवा बहाल हो गई है. इसके अलावा प्रदेश में 80 फीसदी मोबाइल नेटवर्क भी बहाल हो गया है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022 Date: उत्तर प्रदेश में अगले साल कब हो सकते हैं विधानसभा के चुनाव, कब तक बन जाएंगे नए सीएम? जानिए


UP Election 2022: शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- हम जब समाजवादी पार्टी में थे तो...