Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर धर्म परिवर्तन कराए जाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


आरोप है कि शहर क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालक व डॉक्टर जुनेद द्वारा पहले लड़की को नौकरी का झांसा देकर नशीला पदार्थ देकर रेप की घटना को अंजाम दिया फिर बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया. इसके बाद लड़की से जबरन शादी कर उसे छोड़ दिया. लेकिन यह मामला तब प्रकाश में आया जब इटावा जिले की रहने वाली युवती ने इस बात की शिकायत सदर कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की. जांच के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 692 /21 धारा 328 /354D(2) /420 /376 /363 /366 आईपीसी 3/4 पॉक्सो एक्ट  3/ 5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत दर्ज करते हुए आरोपी डॉक्टर जुनेद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


सीओ सिटी संजय सिंह ने दी ये जानकारी


इस मामले में सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली में एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था की बाकरगंज इलाके के आकांछा नर्सिंग होम में नौकरी के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सम्बन्ध बनाकर धर्म परिवर्तन कराया गया और जबरन शादी की गई. शिकायत के आधार पर सदर कोतवाली में समुचित धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी डॉ. जुनैद खां को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें :-


India 100 Crore Vaccination: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, जानिए- यूपी में लगे कितने टीके


आगरा: पुलिस कस्टडी में मारे गए अरुण वाल्मिकी के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, 30 लाख की मदद का एलान