UP Assembly Election 2022: 2017 की तर्ज पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैराना मुद्दे को एक बार फिर भुनाना चाहती हैं जिसको लेकर 22 जनवरी को कैराना में गृह मंत्री अमित शाह का आने का कार्यक्रम है. गृह मंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी नेता तैयारियों में जुट गए हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के बड़े नेता जी जान से जुटे हुए हैं. एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम यूपी में आने का ऐलान कर दिया था. 


चुनाव को लेकर बैठक करेंगे गृहमंत्री
आज गृह मंत्री अमित शाह मेरठ में संगठन के नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक करेंगे. जिसके बाद गृह मंत्री अमित शाह का कैराना आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हो गया हैं. जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह कैराना आएंगे और कैराना के मोहल्ला गुंबद में मौजूद 70 साल पुरानी साधू स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग और अन्य व्यापारियों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि राकेश गर्ग सन 2014 में बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने के बाद दहशत में पलायन कर अंबाला चले गए थे. गृह मंत्री अन्य दो तीन व्यापारियों से भी उनके आवास पर ही मुलाकात करेंगे. 


सीएम योगी भी आए थे
इससे पहले 8 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कैराना आए थे. जहां उन्होंने पलायन करने वाले कैराना लौटे व्यापारियों से मुलाकात कर पलायन मुद्दे को धार देने का काम किया था. वहीं चुनाव से ठीक पहले गृह मंत्री अमित शाह के कैराना आने की खबर से एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बताया गया कि बीजेपी 2017 की तरह 2022 में भी कैराना पलायन मुद्दे को भुनाना चाहती है. वहीं गृह मंत्री के आगमन को लेकर पंचायत राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष जितेंद्र तोमर, स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रूट का निरीक्षण किया तथा पुलिस प्रशासन के साथ विचार विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर लगाया आरोप, प्रियंका गांधी को लेकर कही यह बात


Delhi-NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी ठिठुरन, आज और कल हो सकती है बारिश