Encounter in Jaunpur: यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी भी हुई जिसमें वो घायल हो गया. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि बदमाश को शनिवार को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के पास सौंपा था. भीड़ द्वारा बदमाश को पकड़े जाने का वीडियो अब वायरल हो रहा है, लेकिन मुठभेड़ में उसके पकड़े जाने की कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है.


शातिर बदमाश की पहचान प्रकाश पांडेय के रूप में हुई है. प्रकाश बदलापुर थाना क्षेत्र के भटेहरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने दावा किया कि रविवार तड़के पिलकिच्छा के पास वांछित चल रहे ओम प्रकाश पांडेय को पकड़ने की कोशिश हुई तो उसने टीम पर फायर किया. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. 


ग्रामीणों को समझ नहीं आ रहा है कि जिस बदमाश को भरी दोपहर में पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया था उसका एनकाउंटर कैसे हो गया. दरअसल, प्रकाश पांडेय शनिवार दोपहर पिलकिछा स्थित एक किराने की दुकान पर गया था. वहां दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद होता देख मौके पर भीड़ जुट गई. वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ द्वारा बदमाश के पकड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.


ये भी पढ़ें:


यूपी: AAP का जल जीवन मिशन में 30 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, सीबीआई जांच की मांग


बाढ़ प्रभावित औरैया और इटावा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी, हालात का लेंगे जायजा