नई दिल्ली/लखनऊ। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई शहरों में मौसम की करवट बदलने से पारा लुढ़क गया है। गुरुवार रात से कई इलाकों में बारिश हो रही है, जो शुक्रवार सुबह तक भी जारी है। झमाझमा पानी गिरने से पारा लुढ़क गया है। दरअसल, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में झमाझमा बारिश हो रही है। बारिश की वजह से एक ओर तो पारे में गिरावट दर्ज की गई है, तो दूसरी ओर आसमान भी साफ हो गया है।


पश्चिमी विक्षोभ का असर


जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण ही गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई, जिसने ठंड एक बार फिर से बढ़ा दी है। गुरुवार से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने होली से अगले दो दिन तक फिर से बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।


बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता


बिन मौसम इस बारिश ने किसानों की माथे पर लकीरें खींच दी है। तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हो रही बारिश ने सरसों, गेहूं और आलू की फसलों पर प्रतिकूल असर डाला है। जिस कारण किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं।


सीएम योगी का जिलाधिकारियों के निर्देश


यूपी में खराब मौसम और बारिश की वजह से कई जगहों पर फसलों के नुकसान की खबरें सामने आई हैं, जिसपर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चिंता व्यक्त की है। सीएम योगी ने जिलाधिकारियों के आदेश जारी कर कहा है कि बारिश से हुई नुकसान का आकलन कर तुरंत शासन को रिपोर्ट सौंपी जाए और आपदा से प्रभावित इलाकों के लोगों को तत्काल राहत भी पहुंचाई जाए।


सरसों, तिहलनी समेत गेंहू की फसलों को नुकसान


लखनऊ में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। कृषि विभाग का कहना है कि जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां सरसों, तिहलनी व दलहनी जैसी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। गेंहू की फसल को भी नुकसा पहुंचा है। वहीं, आम के पेड़ों में बौर आने ही शुरू हुए हैं, ऐसे में बारिश आम की फसल पर भी असर डाल सकती है।


आगरा, फिरोजाबाद में भी बारिश


उधर, आगरा और फिरोजाबाद में भी बुधवार को मौसम ने करवट बदली। तेजा हवा के साथ बिजली चमकी और जोरदार बारिश हुई। फीरोजाबाद में तो गुरुवार सुबह 6 बजे से ही बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई थी। जिसने आलू की फलन की गलन की आशंका बढ़ा दी है। इसके अलावा मथुरा, कासगंज, मैनपुरी में भी जमकर बरसात हुई।


यह भी पढ़ें:


VIDEO: भारतीय सेना ने दिया पाक को मुंहतोड़ जवाब, मिसाइल हमले में कई ठिकाने तबाह

EXCLUSIVE: सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले, मील का पत्थर साबित होगा गैरसैंण पर फैसला