प्रयागराज. यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हमले के मामले में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी. आज इस केस के फर्स्ट आईओ एके निगम की गवाही होगी. आज होने वाली सुनवाई में भदोही के दबंग विधायक विजय मिश्रा के भी मौजूद रहने की उम्मीद है. बता दें कि बाहुबली विजय मिश्रा इस मामले में आरोपी है. विजय मिश्रा अभी आगरा की जेल में बंद है. मंत्री नंद गोपाल की तरफ से बम ब्लास्ट मामलों के एक्सपर्ट सुप्रीम कोर्ट के वकील जेपी शर्मा बहस करेंगे.


जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे नंदी
बता दें कि जुलाई, 2010 में नंद गोपाल गुप्ता पर रिमोट बम से हमला किया गया था. बम विस्फोट की चपेट में आकर वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस समय वह मायावती की सरकार में संस्थागत वित्त, स्टांप और न्यायिक कर मंत्री थे. मंत्री के घर के पास एक मोटरसाइकिल में किसी ने यह बम लगाया था. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.


नंदी पर जानलेवा हमले का आरोप बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और दिलीप मिश्रा पर लगा था. इस समय दोनों जेल में बंद हैं.


ये भी पढ़ें:



ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को मायावती ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोलीं- कृषि कानून वापस ले केंद्र सरकार


ट्रैक्टर परेड हिंसा: राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- हिंसा का समर्थन नहीं