लखनऊ. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को बसपा सुप्रीमो मायावती ने दु्र्भाग्यपूर्ण बताया है. मायावती ने बुधवार को कहा कि ट्रैक्टर परेड में जो कुछ हुआ वो नहीं होना चाहिए था. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की भी मांग की.


मायावती ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, "देश की राजधानी दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था. यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण तथा केन्द्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से ज़रूर लेना चाहिए."


मायावती ने इसके बाद अगले ट्वीट में कहा, "बसपा की केन्द्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापिस लेकर किसानों के लम्बे अरसे से चल रहे आन्दोलन को खत्म करे ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके."





बतादें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की इजाजत मांगी थी. किसानों को तय रूट पर रैली की इजाजत दी गई, लेकिन किसानों ने दिल्ली में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.
किसानों ने आईटीओ, नांगलोई, अक्षरधाम के पास हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई जिसमें 86 पुलिसकर्मी घायल हुए. इसके अलावा एक प्रदर्शनकारी की मौत भी हुई है. हिंसा को लेकर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


दिल्ली में सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात
वहीं, दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई है. फिलहाल स्थिति काबू में है. सुरक्षा बलों ने देर रात प्रदर्शनकारियों से लाल किला खाली करा लिया है.


ये भी पढ़ें:



ट्रैक्टर परेड हिंसा: राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- हिंसा का समर्थन नहीं


ट्रैक्टर परेड: हिंसा के बाद दिल्ली में CRPF की 15 कंपनियां तैनात, जानिए कल से अबतक क्या-क्या हुआ