नई दिल्ली. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लाल किले में झंडा फहराने की घटना की निंदा भी की. राकेश टिकैत ने कहा, "आज जो कुछ भी हुआ वह दिल्ली पुलिस की ओर से लापरवाही के कारण हुआ. उन्होंने हमारा समर्थन नहीं किया और वे बड़ी संख्या में किसानों को नियंत्रित करने में असमर्थ थे." उन्होंने कहा कि किसानों ने योजना को बदलने के लिए कई बार दिल्ली पुलिस से आग्रह किया, लेकिन वे कागजों पर जोर देते रहे.

"ऐसी गतिविधि का समर्थन नहीं" प्रदर्शनकारियों के लाल किले में प्रवेश करने और उनका झंडा फहराने के बारे में पूछे जाने पर टिकैत ने कहा, "मैं इस तरह की गतिविधि का समर्थन नहीं करता. हम ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे."

बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की इजाजत मांगी थी. किसानों को तय रूट पर रैली की इजाजत दी गई, लेकिन किसानों ने दिल्ली में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.

किसानों ने आईटीओ, नांगलोई, अक्षरधाम के पास हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई जिसमें की पुलिसकर्मी घायल हुए. स्थिति को काबू में करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ की 15 कंपनियां तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें:

ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए अखिलेश यादव, बोले- किसानों के साथ है सपा, बीजेपी वाले फैलाते हैं नफरत

Farmers Protest: दिल्ली-नोएडा सीमा पर कलाबाजी दिखाने के दौरान पलटा ट्रैक्टर, दो घायल