लखनऊ, एबीपी गंगा। हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है. शास्त्री ने कहा कि इस मामले में विपक्ष गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इस मुद्दे के बहाने जातीय दंगा करवाना चाह रहा है. साथ ही मामले में सच्चाई को भी दबाना चाहता है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस घटनाक्रम में विपक्ष के ट्वीट्स, ऑडियो टेप और पुरानी घटनाएं, ये सब दंगे की साजिश की ओर इशारा करती हैं.


मायावती पर निशाना
कैबिनेट मंत्री ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती इस मामले की संवेदनशीलता नहीं समझ रही. शास्त्री ने कहा कि मायावती ने इस मामले में बयान देकर एक दलित बेटी का अपमानक किया है. उन्होंने कहा कि मायावती प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस मामले की संवेदनशीलता को समझना चाहिए.


एक्शन में है सरकार
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है. सरकार ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है. शास्त्री ने कहा कि सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है और प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने नार्को और पॉलिग्राफ टेस्ट के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की पहले से मामले का सच जरूर सामने आएगा.


ये भी पढ़ेंः


हाथरस गैंगरेप मामलाः विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- पीड़िता से नहीं हुआ रेप

हाथरसः पीड़ित परिवार ने किए कई खुलासे, कहा- पुलिस पर भरोसा नहीं, डीएम ने भी दी धमकी