Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल की काफी चर्चा हुई. चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान काफी चर्चा का विषय बने रहे. चुनाव के बाद उनके वापस मुंबई जाने की चर्चा अभी जारी है. लेकिन इसी बीचे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक सनसनी फैलाने वाला पोस्ट किया है.


बीजेपी उम्मीदवार ने रविवार की सुबह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है, कि हमने कैसे आँखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया. जय श्री राम.' उनका यह पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.


उन्होंने बिना नाम लिए किसपर जुबानी हमला बोला है, यह पता नहीं चल पाया है. हालांकि जब अरुण गोविल के इस पोस्ट पर विवाद बढ़ा और मीडिया में चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने कुछ देर के बाद यह पोस्ट हटा लिया.




UP Politics: यूपी बोर्ड की टॉप को ट्रोल किए जाने पर भड़के आकाश आनंद, कहा- 'इन घटिया लोगों पर गुस्सा आ रहा है'


सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं- अरुण गोविल
वहीं वोटिंग खत्म होने के बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, 'मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के समस्त सम्मानित मतदाता कल द्वितीय चरण हेतु आयोजित देश के लोकतंत्र के सबसे गौरवशाली उत्सव लोकसभा चुनाव में राष्ट्र निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में शांतिपूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने पर आप सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.'


उन्होंने कहा- 'भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पूरी निष्ठा एवं मनोयोग के साथ क्षेत्र में कमल खिलाने हेतु एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व विकसित भारत संकल्प को पूरा करने के लिए किए गए अथक प्रयास हेतु उनके प्रति हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं.'


बता दें कि मेरठ में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस वोटिंग के बाद शनिवार को अरुण गोविल के वापस मुंबई जाने की चर्चा काफी हुई है. विपक्षी दलों के नेता भी उनपर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं.