Hathras News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में शादी के मौके पर हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हई है. इसके बाद भी यहां हर्ष फायरिंग की घटना थम नहीं रही है. एक बार फिर  हाथरस के कस्बा सहपऊ में शुक्रवार की रात बरात चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में चार बैंडकर्मियों को गोली लग गई. इससे समारोह में भगदड़ मच गई. वहीं घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उनकी  गंभीर हालत देख उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया है.


हाथरस के कस्बा सहपऊ निवासी दिलीप वषर्णेय की कस्बे में ही खाद बीज की दुकान है. उनके बेटे शिवम की शुक्रवार को शादी थी. लड़की वाले जलेसर से सहपऊ आए थे. कस्बे की धर्मशाला चौराहे के पास वासुदेव फार्म में शादी समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. रात को साढ़े नौ बजे कस्बे के मुख्य बाजार से बारात चढ़त शुरू हुई. कुछ देर बाद बरात होलीगेट मोहल्ले के पास पहुंची. यहीं पर एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में चार बैंडकर्मी तौफीक, फिरोज, पप्पन और साहिल घायल हो गए.


फायरिंग के बाद बारात मे मची अफरा- तफरी


ये सभी लोग कस्बे से सटे तकिया इलाके के रहने वाले हैं. फायरिंग की घटना से बरात में अफरातफरी मच गई. उसके बाद पुलिस भी वहां मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद घायलों को सीएचसी ले जाया गया. वहीं बैंड कर्मियों के मोहल्ले के सैकड़ों लोग सीएचसी पहुंच गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़  रेफर कर दिया गया है. वहीं कोतवाल श्याम सिंह कहना कि दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया गया है. फायरिंग करने वाले की पहचान की जा रही है. उस पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.


घायलों को अलीगढ़ किया गया रैफर


पुलिस अधीक्षक हथरास देवेश कुमार पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि थाना सहपऊ में एक बारात थी. इसमें हर्ष फायरिंग हुई है. इस हर्ष फायरिंग के दौरान चार बैंड कर्मी घायल हुए हैं. अभी आस- पास के लोगों से  घटना की सारी जानकारी ली जा रही है. वहीं घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. यहां से बेहतर इलाज के लिए उनको अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.


'भारत पर पहला हक मुसलमानों का, यहीं हुई पैदाइश, दुनिया का सबसे पुराना धर्म है इस्लाम'- मौलाना मदनी का दावा