Bareilly News: बरेली (Bareilly) में शादी समारोह के दौरान संगीत पर नृत्य कर रहे एक किशोर ने अपने हम उम्र 11 साल के लड़के पर कांच की बोतल से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया ने बताया कि बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के रत्नानद पुर गांव में गुरुवार रात शादी समारोह के दौरान संगीत पर नृत्य करते समय दोनों किशोरों के बीच विवाद हुआ और उनमें से एक ने दूसरे पर सॉस की बोतल से हमला कर दिया. उनके अनुसार घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.


एसएसपी ने कहा कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, जो घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.


भीसण हादसे में तीन की मौत
वहीं दूसरी तरफ बरेली जिला मुख्यालय के कैंट इलाके में शुक्रवार को किसी अज्ञात वाहन की टक्‍कर से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि विशाल नामक युवक बरेली कैंट क्षेत्र के युगवीणा शादी लॉन में अपने चचेरे भाई दीपक की शादी में शामिल होने के बाद शुक्रवार सुबह एक दोस्त को सेटेलाइट बस अड्डे पर छोड़ने जा रहा था, तभी अचानक बरेली क्लब के पास अज्ञात वाहन ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी.


UP Politics: अब्बास अंसारी की पत्नी गिरफ्तार, FIR दर्ज, प्रयागराज के DG जेल करेंगे जांच, जानिए- क्या है मामला?


पुलिस ने बताया कि कार में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. उसके अनुसार कार की हालत देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बड़े वाहन ने उसमें टक्कर मारी है.