Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है. इस बार कोरोना संक्रमण के साथ ओमिक्रोन का खतरा भी स्थानीय लोगों पर मंडरा रहा है. हरिद्वार स्थित चैनराय जिला महिला चिकित्सालय में महिला स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया. आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सालय की ओपीडी एक दिन के लिए बन्द की गई है और चिकित्सालय में सैनिटाइजेशन आदि का कार्य कराया जा रहा है.


ओपीडी बंद होने से मरीजों को दिक्कत
साथ ही हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ और मरीजों की कोरोना जांच भी स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार द्वारा कराई जा रही है. हरिद्वार में मौजूद अन्य सरकारी अस्पतालों में भी सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना जांच कराई जा रही है. वहीं महिला चिकित्सालय की ओपीडी एक दिन के लिए बंद होने से मरीजों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.


स्टॉफ और मरीजों की जांच की जा रही
कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के मामले में चैनराय जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस राजेश गुप्ता का कहना है कि महिला चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ में महिला नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि आरटीपीसीआर टेस्टिंग के दौरान हुई है. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सालय में मौजूद सभी स्टाफ और मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है. 


फॉगिंग, सैनिटाइजेशन कराया जा रहा
चिकित्सालय में फॉगिंग, सैनिटाइजेशन आदि जरूरी कार्य कराए जा रहे हैं. चिकित्सालय में एक दिन के लिए ओपीडी को बंद किया गया है. जिस महिला नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. जिन मरीजों के पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है उनके लिए हरिद्वार स्थित मेला अस्पताल में कोविड सेंटर बनाया गया है. हरिद्वार में मौजूद सभी सरकारी हॉस्पिटल में स्टाफ और मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी है.


ये भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर सबसे आगे, जानें इसकी वजह


Shamli News: मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और हुई फायरिंग, 23 घायल