UP Assembly Election 2022: आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. बीजेपी की जन विश्वास यात्रा भी पीलीभीत पहुंच रही है. ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिसके चलते पुलिस को आभास हुआ कि सपा कार्यालय में जिले भर के नेता एकत्र हो रहे हैं और सभा का विरोध करेंगे. 


इसके बाद भारी पुलिस फोर्स सपा कार्यालय में घुस गई और जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा समेत आधा दर्जन सपाइयों को घसीट कर गाड़ी में बंद करके पुलिस ले गई. इतना ही नहीं जिले भर में दो दर्जन से ज्यादा सपा नेताओं को पकड़ कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश पी से बात हुई तो उनका कहना है सभा खत्म होने के बाद इन लोगों को छोड़ा जाएगा.


सपा नेताओं ने लगाया ये आरोप
सपा नेता राजीव टीटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में आज मुख्यमंत्री का दौरा है और लोकतंत्र में जनता की आवाज उठाने वाले सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


बता दें कि बीते देर रात बीजेपी की जन विश्वास यात्रा शहाजहांपुर से पीलीभीत के पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंच गई है. जन विश्वास यात्रा लेकर पीलीभीत पहुंचे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद सहित तमाम बीजेपी नेताओं का बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी विधायकों ने स्वागत किया.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीएसपी नेता सतीश चन्‍द्र मिश्रा का दावा- मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव दिल्‍ली में...


Dehradun News: अगर जा रहे हैं देहरादून तो जान लें ये जरूरी खबर, नहीं तो लौटना पड़ जाएगा वापस