Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) द्वारा कांवड़ियों के पैर धोकर स्वागत करने के बाद हरिद्वार में कांवड़ियों (Kanwar Yatra 2022) पर पुष्प वर्षा की गई. सीएम धामी की घोषणा के अनुसार हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे और पुलिस कप्तान योगेन्द्र सिंह रावत ने खुद हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए. हरिद्वार (Haridwar) के भल्ला कॉलेज से उड़ान भरकर पहले यूपी से सटे नारसन बॉर्डर तक फूल बरसाए गए 


कांवड़ियों ने भी लगाए नारे
इसके बाद बैरागी कैंप होते हुए हर की पौड़ी (Har ki pauri) पर गंगाजल भर रहे कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की गई. जिस समय कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए उस समय हरिद्वार में हर की पौड़ी का नजारा अलग ही देखते बन रहा था. कांवड़ियों ने भी अपना स्वागत होते देख हर हर महादेव और बम बम भोले जयकारों के साथ ही योगी मोदी और धामी जिंदाबाद के नारे लगाए. 



Kanwar Yatra 2022: हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, सात कांवड़ियों की मौत, 7-8 घायल


जिलाधिकारी ने क्या बताया
इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि, सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद कांवड़ मेले पर नजर बनाए हुए हैं. उनका निर्देश है कि हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े. इसके साथ ही हर की पौड़ी पर मौजूद कांवड़ियों ने सीएम धामी के फूलों की बारिश करने के फैसले की जमकर सराहना की और इसे ऐतिहासिक पल बताया.


बता दें कि कांवड़ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में कांवड़िए पहुंच रहे हैं. हरिद्वार जिला प्रशासन का अनुमान है कि सवा करोड़ से ज्यादा कावड़िए आज और कल में अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे और डाक कावड़ में यह आंकड़ा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.


Uttarakhand: पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बनाया खास प्लान, CM धामी ने अधिकारियों के दिए निर्दश