Road Accident: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस (Hathras) में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ये सड़क हादसा आगरा (Agra)-अलीगढ़ (Aligarh) हाईवे पर हुआ. हाईवे तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) से वापस आ रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से कुल सात कांवड़ियों की मौत हुई है. 


इस घटना के बाद एक कांवडिया ने बताया, "हम ढाबे पर खाना खा रहे थे, तब एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया. दुर्घटना में 7-8 लोग घायल हुए हैं और 4-5 लोगों की मृत्यु हुई है. यह लोग ग्वालियर जा रहे थे." इस घटना की जानकारी हाथरस में आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने दी है. 


वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बदले ओम प्रकाश राजभर के सुर, कहा- अखिलेश यादव के साथ तलाक के पेपर तैयार, अब...


क्या बोले पुलिस?
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया, "कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था. इस दौरान ये दुर्घटना आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर हुई है. दुर्घटना में सात कांवडियों की मृत्यु हुई है. वहीं घायलों में से एक की स्थिति नाजुक है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा."


बता दें कि कांवड़ यात्रा के सात दिन बीत चुके हैं. दो सालों बाद हो रही कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में भक्तों का तांता लग रहा है. कांवड़ा यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं कई जिलों में कांवड़ियों की भारी तादात को देखते हुए प्रशासन ने कई कदम उठाएं हैं. इस दौरान जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Haridwar Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड! सवा करोड़ से ज्यादा पहुंचने वाला है कांवड़ियों का आंकड़ा