UP News: दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ठिकानों पर शनिवार को हुई सीबीआई (CBI) की रेड पर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अब प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कर ली है. जिसमें मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों का नाम शामिल किया है. जिसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इसपर निशाना साधा है.

डिप्टी सीएम ने नई आबकारी नीति पर निशाना साधते हुए लिखा, "दिल्ली की गलियों में शराब बहाकर दिल्ली वसियों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले अरविंद केजरीवाल का शिक्षा पर बखान न केवल हास्यास्पद है, बल्कि शर्मनाक भी है!" हालांकि इससे पहले सीबीआई की छापेमारी पर भी उन्होंने निशाना साधा था.

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज बरामद, अब करीबियों से पूछताछ की तैयारी में ईडी

सीबीआई रेड पर भी कही ये बाततब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "CBI और ED की जांच पर सवाल खड़े करना विपक्षी फैशन बन गया है! जो गलत नहीं होगा वह किसी भी जांच का स्वागत करेगा, कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से लगता है दाल में कुछ काला है!" हालांकि इससे पहले भी दिल्ली बीजेपी के तमाम नेताओं ने मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति को लेकर निशाना साधा है. 

बता दें कि मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी करीब 14 घंटों तक चली थी. जिसके बाद आप सरकार की हाल ही में वापस ली गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के संबंध में ये छापेमारी की थी. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जुलाई में आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्लंघन की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

उपराज्यपाल की सिफारिश के बाद इस नीति को वापस लेने की बात सामने आई थी. ये नीति पिछले साल नवंबर में लागू हुई थी. इस मामले में उपराज्यपाल ने पहले ही 11 अधिकारियों को आबकारी नीति के कार्यान्वयन में चूक के लिए निलंबित कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-

UP Politics: शिवपाल यादव ने बताया 'कंस' तो अखिलेश यादव ने किया जबरदस्त पलटवार, चाचा को यूं दिया जवाब